n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
आज दूसरे दिन की दूसरी पारी में हरियाणा के कैथल जिले में बालू, चौशाला गाँवों से जनअधिकार यात्रा गुजरी। आज मनरेगा श्रमिकों के बीच सभा करते हुए मनरेगा योजना की कमियों-ख़ामियों पर बात की गयी। मज़दूर समय पर दिहाड़ी न मिलने, पर्याप्त काम न मिलने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। क्रान्तिकारी मनरेगा मज़दूर यूनियन के साथी अजय ने जनअधिकार यात्रा के लक्ष्य उद्देश्य से परिचित कराते हुए इसकी आगे की योजना पर बात की। उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद जनता को उसके असल हक़-अधिकारों से वाकिफ़ कराते हुए उसकी जुझारू जनएकजुटता कायम करना है।
nn
इस दौरान व्यापक पर्चा वितरण करते हुए नुक्कड़ सभाएँ की गयी। शिक्षा-चिकित्सा-रोज़गार-आवास जैसे बुनियादी हक़ों पर मुक्का ठोकते हुए जुझारू जन-एकजुटता कायम करने का सन्देश दिया गया। देश में बढ़ती महँगाई, बेरोज़गारी और जनता को जाति-धर्म के नाम पर बाँटने वाली फ़ासीवादी राजनीति की मुख़ालफ़त की गयी। ग्रामीण आबादी ने जनअधिकार यात्रा का हार्दिक स्वागत किया।
nn
आने वाले दिनों में यह यात्रा हरियाणा के बाकी इलाकों समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में जायेगी और जनता के बीच जाति-धर्म की राजनीति के बरक्स शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य आवास जैसे बुनियादी मुद्दों पर जनता को गोलबन्द करेगी। 12 मार्च से 14 अप्रैल तक चलने वाली यात्रा में भागीदारी के लिए हम आप सभी को आमन्त्रित करते हैं।