भगतसिंह जनअधिकार यात्रा

 

 

”अगर कोई सरकार जनता को उसके बुनियादी अधिकारों से वंचित रखती है तो जनता का यह अधिकार ही नहीं बल्कि आवश्‍यक कर्तव्‍य बन जाता है कि ऐसी सरकार को बदल दे या समाप्‍त कर दे।’’

– शहीदेआज़म भगतसिंह

 

 

 

इस यात्रा के बारे में

बेरोज़गारी, महँगाई, भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिकता और मेहनतकश जनता की लूट के ख़िलाफ़!
रोज़गार, शिक्षा, चिकित्सा, आवास और जुझारू जनएकजुटता के लिए!

भगतसिंह जनअधिकार यात्रा के तहत हम रोज़गार, शिक्षा, चिकित्सा, आवास जैसी बुनियादी महत्‍वपूर्ण माँगों को उठा रहे हैं। हम मेहनतकश जनता के बीच साम्प्रदायिक, जातीय, भाषायी और क्षेत्रीय बँटवारे के बरक्स जुझारू जनएकजुटता कायम करना चाहते हैं। भगतसिंह जनअधिकार यात्रा का लक्ष्‍य है देश की जनता को अपने बुनियादी अधिकारों के बारे में जागृत करना, सचेत करना और उन्‍हें प्राप्‍त करने के लिए संगठित करना। हमारा मक़सद जनता को इस सत्‍य से अवगत करना है कि रोज़गार, समान व निःशुल्क शिक्षा, समान व निःशुल्क चिकित्‍सा, आवास, हर नागरिक को राजकीय बीमा और एक सच्‍चे मायने में सेक्‍युलर राज्य हमारे मूलभूत अधिकार हैं। अगर कोई सरकार हमें ये मूलभूत अधिकार नहीं देती तो उसे सरकार में बने रहने का कोई हक़ नहीं है। कोई व्‍यवस्‍था हमें ये अधिकार नहीं देती तो उस व्‍यवस्‍था के क़ायम रहने का कोई औचित्य नहीं है। भगतसिंह जनअधिकार यात्रा का लक्ष्‍य समाज में एक नयी क्रान्तिकारी जागृति लाना है। जनता अगर अपने असली मसलों को लेकर एकजटु हो जाये, संघर्ष करे तो वह अपने अधिकार हासिल कर सकती है, वह दुनिया बदल सकती है, इतिहास बना सकती है। यह यात्रा कई चरणों में निकाली जायेगी, जिसके तहत गाँव-गाँव, नगर-नगर यात्रा टोलियाँ लोगों के बीच जायेंगी और एक नयी क्रान्ति की अलख जगायेंगी। आपकी भागीदारी इसमें बेहद ज़रूरी है। यह आपकी यात्रा है, आपके अधिकारों के लिए है।

… पूरा पढ़ें

Join US

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name