n
शहीद उधम सिंह अमर रहें !
nn
शहादत : 31 जुलाई, 1940 (पेण्टोविले जेल, लन्दन, ब्रिटेन में फाँसी)
nn
जलियाँवालाबाग हत्याकाण्ड के ज़िम्मेदारों में से एक पंजाब के माइकल ओ’ड्वायर को गोली मारकर बदला लेने वाले शहीद उधम सिंह के जन्मदिवस पर क्रान्तिकारी सलाम!
nn
मुक़दमे के दौरान उधम सिंह ने कहा, “मेरे जीवन का लक्ष्य क्रान्ति है। क्रान्ति जो हमारे देश को स्वतन्त्रता दिला सके। मैं अपने देशवासियों को इस न्यायालय के माध्यम से यह सन्देश देना चाहता हूँ कि देशवासियो! मैं तो शायद नहीं रहूँगा। लेकिन आप अपने देश के लिए अन्तिम साँस तक संघर्ष करना और अंग्रेज़ी शासन को समाप्त करना और ऐसी स्थिति पैदा करना कि भविष्य में कोई भी शक्ति हमारे देश को ग़ुलाम न बना सके”। इसके बाद उन्होंने ‘हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद! और ब्रिटिश साम्राज्यवाद का नाश हो!’ नारे बुलन्द किये।
nn
उधम सिंह हिन्दू, मुस्लिम और सिख जनता की एकता के कड़े हिमायती थे इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर ‘मोहम्मद सिंह आज़ाद’ रख लिया था।