भगतसिंह जनअधिकार यात्रा | दूसरा दिन | उत्तर प्रदेश

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

उत्तर प्रदेश में “भगतसिंह जनअधिकार यात्रा” के दूसरे दिन इलाहाबाद के गौस नगर, करेली में यात्रा निकाली गयी और क्रान्तिकारी गीत गाये गये। इस दौरान मुन्ना मस्जिद, हाजी चौराहा, बिस्मिल्लाह चौराहा आदि जगहों पर नुक्कड़ सभाएं की गयीं। नुक्कड़ सभाओं में वक्ताओं ने कहा कि आज़ादी के 75 सालों में देश के सत्ताधारियों ने देश की जनता को लूटने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इसमें भी मोदी सरकार के 9 साल जनता के लिए और अधिक भयंकर साबित होते जा रहे हैं। बेरोज़गारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मामलों में मोदी सरकार ने सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर डाले हैं। सीएमआईई की रिपोर्ट बताती है कि इस समय देश में बेरोज़गारी की बढ़ती हुई दर कोविड काल के स्तर तक पहुंच चुकी है। सरकार इन समस्याओं का समाधान करने की बजाय जातिगत-धार्मिक बॅंटवारे को बढ़ावा दे रही है ताकि इन मुद्दों को छिपाया जा सके। इस अंधेरगर्दी के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को कुचलने के लिए सरकार तमाम काले क़ानूनों और फ़र्ज़ी मुकदमों का सहारा ले रही है। ऐसे में हमें तय करना होगा कि हम जाति धर्म के नाम पर आपस में लड़ते रहेंगे या एकजुट होकर शिक्षा, चिकित्सा, रोज़गार, आवास जैसे सवालों के लिए आवाज उठायेंगे।

n

n”भगतसिंह जनअधिकार यात्रा” को लोगों के बीच में उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली और बहुत से लोगों ने यात्रा में शामिल होने की इच्छा जतायी। अगले कुछ दिनों तक यह यात्रा इलाहाबाद शहर के अलग-अलग इलाक़ों में निकाली जायेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *